Sunday, 27 December 2020

थाली में झूठा छोड़ना अपनी शान न समझें!

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹टिफिन पूरी तरह खाने वाले एक बालक के दोस्त मजाक उड़ाते थे। एक ने पूछा तुम रोजाना टिफिन में एक कण भी क्यों नहीं छोड़ते। बालक ने बड़ा ही सुन्दर जवाब दिया। ये मेरे पिता के प्रति आदर है ,जो इसे मेहनत से कमाए हुए रुपयों से खरीदकर लाते हैं। और मां के प्रति आदर है , जो सुबह-सुबह  बड़े जल्दी चाव से इसे बनाती है। ये आदर उन किसानों के प्रति है , जो खेतों में धूप में भी कड़ी मेहनत करके इसे पैदा करते हैं। 
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
    थाली में झूठा छोड़ना अपनी शान न समझें!
💜💜💜💜💜💜💜💜💜💜💜💜

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts. So please let me know . Thanks...

आज की वो सुकून पल

मैं एक विद्यार्थी हूं। आज मैं सुबह 5 बजे उठा , और नहा धोकर तैयार होकर अपना गृहकार्य किया । जैसे ही गृहकार्य खत्म किया , वैसे ही मेरे पापा न...